Surprise Me!

Mahakumbh में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट पवेलियन में Vocal for Local को बढ़ावा

2025-02-14 4 Dailymotion

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: महाकुंभ में देश भर से आए लाखों श्रद्धालुओं को उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृति विरासत और स्थानीय उत्पादों से रूबरू होने का भी अवसर मिल रहा है। कुंभ क्षेत्र में स्थापित यूपी सरकार का वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट पवेलियन श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस पवेलियन में उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों के स्टॉल लगाए गए हैं, जहां हर जिले के प्रसिद्ध उत्पादों को प्रदर्शन और बिक्री के लिए रखा गया है। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना के पीछे सरकार का मकसद हर जिले के किसी खास उत्पाद को देश-दुनिया में पहचान दिलाना है और स्थानीय शिल्पकारों, उत्पादकों व व्यापारियों को व्यापक स्तर पर बाजार उपलब्ध कराना है। महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं को राज्य के अलग-अलग जिलों के प्रोडक्ट खासे पसंद आ रहे हैं।<br /><br />#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #KumbhSnan #SangamSnan #GangaPoojan #AmritSnan, #BasantPanchami #JunaAkhada #NiranjaniAkhada #Mahamandleshwar #Kinnar Akhada #DigitalMahakumbh #ODOP #OneDistrictOneProduct #LocalProduct #VocalforLocal

Buy Now on CodeCanyon